बिहार की सियासत में इन दिनों इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार छोड़ दिल्ली की राजनीति करेंगे. लेकिन, अब खुद नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में बता दिया है आने वाले दिनों वह बिहार में सियासत करेंगे या दिल्ली की राजनीति में शामिल होंगे. नीतीश कुमार ने अपने ऊपर चल चल रहे तमाम कयासों को सिरे से खारिज करते हुए साफ-साफ इशारा किया है कि वह बिहार को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. वह बिहार में रह कर ही बिहार के विकास का कार्य करते रहेंगे.

दरअसल नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने की चर्चा पर उस समय विराम लगाने की कोशिश की जब पटना में सिविल सेवा दिवस मनाया जा रहा था और बिहार के तमाम जिले के डीएम से लेकर बिहार के शीर्ष अधिकारियों की पूरी फौज कार्यक्रम में मौजूद थी. इन्हें ही सम्बोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बड़ा इशारा करते हुए कहा कि जिले में विकास का कार्य हो रहा है कि नहीं इसकी निगरानी खुद डीएम करें, ताकि पता तो चल सके की विकास की जमीनी हकीकत क्या है?

उन्होंने जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी निश्चिंत नहीं रहे, मै लगातार यात्रा करता रहता हूं, अभी कुछ दिन पहले भी निजी यात्रा पर था उस दौरान भी कई गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. मै साफ कर देना चाहता हूं कि आगे भी बिहार का दौरा करता रहूंगा और विकास कार्य की जमीनी हकीकत को देखूंगा. इसलिए आप भी जिला में रहते हुए अचानक से पहुंच कर विकास कार्य का जायजा लेते रहिएगा. अब साफ है कि नीतीश कुमार ने बड़ा इशारा कर दिया की विकास कार्य के लिए वो बिहार का दौरा करते रहेंगे. ऐसे में बिहार की सियासत छोड़ दिल्ली जाने की बात का उन्होंने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.