सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को अब दवा बाहर से खरीद नहीं करनी पड़ेगी. अब मरीजों को 611 प्रकार की दवाएं मुफ्त में मिलेंगी. नयी-नयी बीमारियां सामने आने के बाद सरकार ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं के वितरण काे लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है.

निजी दुकानों से नहीं खरीदनी पड़ेगी दवा
इसके तहत अब मरीजाें निजी दुकानों से दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी. सरकार की ओर से जारी नये संकल्प में मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल व स्वास्थ्य उपकेंद्र तक के अस्पतालों में ओपीडी और आइपीडी में कुल 611 प्रकार की दवाओं के वितरण करने का निर्णय लिया गया है.

अस्पताल- ओपीडी- आइपीडी
•मेडिकल काॅलेज- 356-256
•जिला अस्पताल- 287-169
•अनुमंडलीय अस्पताल- 212- 101
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 212- 97
•रेफरल अस्पताल- 203- 98
•प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 201- 93
•शहरी पीएचसी- 180- 00
•अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- 140- 53
•हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर- 151
•स्वास्थ्य उपकेंद्र टेलीमेडिसीन- 97
•स्वास्थ्य उपकेंद्र एल1- 72
•स्वास्थ्य उपकेंद्र- 32
•मानसिक विज्ञान केंद्र काेइलवर- 144

INPUT : PRABHAT KHABAR
