शिवहर की सांसद रमा देवी ने मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सीतामढ़ी जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि ‘पहले लोगों के पैर के तलवे में ईंट सटता था लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। पहले ईंट से खरंजा का रोड बनाया जाता था।

इसके अलावा सांसद रमा देवी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए उज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, बीमा योजना आदि से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए है।

वार्ता में बथनाहा विधायक ई. अनिल राम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश का बजट कम था जबकि अभी की बजट का अमाउंट बढ़ गया है। जीडीपी का ग्रोथ भी बढ़ा है। देश की सुरक्षा बढ़ी है। पहले दुश्मन सेना पर गोलियां बरसाते थे लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है।

उन्होंने कहा कि सैनिक के सहादत पर सम्मान बढ़ा है। सैनिकों की सहादत पर उन्हें उचित सुविधा दी जाती थी। नक्सलवाद का खात्मा हो रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित साह की जोड़ी ने गुड गवर्नेंस दिया है। घर-घर में शौचालय का निर्माण कराया गया है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.