सावन की दूसरी सोमवारी पर बोल बम के जयकारों से सीतामढ़ी शहर गूंज उठा। हर तरफ से भोले के भक्तों का जत्था बाबा हलेश्वर नाथ मंदिर की ओर झूमते-नाचते बढ़ रहा था। इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों से सजे व रोशनी से जगमग करते मंदिर प्रांगण की अद्भुत छंटा देखते बन रही थी।

रविवार की शाम बाबा की आरती व शृंगार के बाद मंदिर का पट खुला। श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। पिछली सोमवारी के मुकाबले दूसरी सोमवारी पर तिगुने श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। सुबह पांच बजे तक दस हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने अरघा से जलाभिषेक किया। इनमें रात 12 बजे से डाक बम भी पहुंचने लगे थे। मंदिर से लेकर रोड तक करीब डेढ़ किमी में कांवरियों की कतार लगी थी। इस दौरान मंदिर के पास भीड़ बेकाबू होती रही। इसे संभालने में पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों को मशक्कत करनी पड़ी।