Site icon SITAMARHI LIVE

बिहार में आज से ऑनलाइन कर्फ्यू, दो दिन तक बंद रहेंगी सरकारी विभागों की वेबसाइट

बिहार में लोग अब दो दिनों तक ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे। दरअसल, शनिवार और रविवार को ऑनलाइन कर्फ्यू होने जा रहा है, जिसके कारण सरकारी विभागों की वेबसाइट दो दिनों तक बंद रहेंगी।

आपको बता दें, शनिवार और रविवार को स्टेट डेटा सेवाएं भी बंद रहेंगी। इसके कारण जिलों के ऑफिस या विभाग के सभी ऑनलाइन काम बंद रहेंगे। दरअसल, इस दौरान सभी उपकरणों की जांच होनी है, जिसके बाद इससे जुड़ी सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग ने राज्य के सभी विभागों, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और एसपी को लेटर लिखा है और ऑनलाइन कर्फ्यू की जानकारी दी है। इसके मुताबिक सरकारी विभागों की वेबसाइट्स शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी।

गौरतलब है, बिहार में 44 सरकारी विभाग हैं। लोगों को इन विभागों से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो ये सबसे पहले इनके वेबसाइट्स को चेक करते हैं। यहां लोगों को कई जानकारियां ऑनलाइन ही मिल जाती है। लेकिन, अब दो दिनों तक वेबसाइट्स बंद रहेंगे। साथ ही इनके जरिए होने वाली गतिविधियां भी संचालित नहीं हो पाएंगी। यहां तक कि अगर आप सरकारी पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं तो रविवार रात को या सोमवार की सुबह से ही कर पाएंगे। 

Exit mobile version