Site icon SITAMARHI LIVE

बिहार में पंचायत उप चुनाव का हो गया ऐलान, 28 दिसंबर को होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में होने वाले पंचायत उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2021 और 2022 में हुए पंचायत चुनाव में कई पद खाली रह गया था। जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्त पड़े पदों पर उप चुनाव कराने की अनुशंसा पंचायती राज विभाग ने की थी।

जिस पर 28 दिसंबर को मतदान होगा। जिसमें 1675 पदों के लिए यह उप चुनाव होगा। पटना में 103 पदों पर उप चुनाव 28 दिसंबर को होगा। जिसमें 75 पद पंच का है। वार्ड सदस्य के 21, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच की 3-3 सीटें खाली है।

इसे लेकर 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक नोमिनेशन होगा और 28 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी वही 20 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिये जाएंगे।

INPUT : FIRST BIHAR

Exit mobile version