सीतामढ़ी शहर स्थित सदर अस्पताल में अब गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग शुल्क लगेगा। सदर अस्पताल की ओर से विज्ञापन जारी कर टेंडर करने की तिथि भी निर्धारित कर ली गई है।

तीन जनवरी को बोली लगाई जाएगी। सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग के सभागार में डाक की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें भाग लेने वाले लोगों को एसपी से चरित्र प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है।

अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने बताया कि मरीजों के हित में यह कदम उठाया गया है। कई बार वाहन यत्र-तत्र लग होने की वजह से मरीज व एंबुलेंस को अस्पताल परिसर में प्रवेश करने में समस्या होती थी। टेंडर से आए रुपए से अस्पताल के विकास के कार्य में खर्च किया जाएंगे।

प्रबंधक ने बताया कि ऐसा करने से अस्पताल को आर्थिक मदद मिलेगी। अस्पताल में होने वाली कई तरह खर्च में सहायता मिलेगी। इसके लिए सरकारी फंड की दरकार नहीं रहेगी। साथ अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र गाड़ियों का जमावड़ा नहीं हो सकेगा।

Input : Jagran.