बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब बिहारवासी भी मुंबईवालों की तरह मरीन ड्राइव जैसा मजा ले सकेंगे। दरअसल मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर पटना के गंगा किनारे भी मरीन ड्राइव का निर्माण हो रहा है। इसे गंगा एक्सप्रेस वे का नाम दिया गया है।

पटनावासी जल्द उठा सकेंगे मरीन ड्राइव का आनंद

पटना में गंगा नदी के किनारे मुंबई के मरीन ड्राईव की तर्ज पर बन रहे इस सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो गंगा पाथवे परियोजना का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जायेगा।

नीतीश कुमार ने 2013 में किया था शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लोकनायक गंगा पथ का शिलान्यास किया था। पथ निर्माण विभाग का दावा है कि लोकनायक गंगा पथ एक्सप्रेसवे योजना का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

दीघा से दीदारगंज तक 20.50 किमी लंबी गंगा पाथवे को बनाने में लगभग 4000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आने की उम्मीद है। इसमें एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास से गायघाट, कंगनघाट होते हुए पटना घाट और धर्मशाला घाट से पुराने नेशनल हाइवे दीदारगंज तक कुल 11.70 किमी एलिवेटेड रोड और कुल 8.80 किमी सड़क बांध पर बनाया जा रहा है।

खूबसूरत नजारों के बीच लोग ले सकेंगे मरीन ड्राइव का आनंद

सड़क की शुरुआत में 5.90 किमी में सड़क की पटरी के अलावा दोनों छोरों पर पांच मीटर की हरित पट्टी और गंगा नदी की ओर तट पर पांच मीटर के वॉकिंग ट्रैक बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से लोग गंगा किनारे घुमते वक्त प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ मरीन ड्राइव का भी आनंद ले सकेंगे।

10 जगहों पर दी जा रही है कनेक्टिविटी

इस मरीन ड्राइव से 10 कनेक्टिविटी दी जाएगी जहां से आपको दीघा रोटरी, अटल पथ, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पीएमसीएच, कृष्णाघाट, गायघाट, कंगनघाट, पटना घाट और दीदारगंज के साथ दीदारगंज से आप इस मरीन ड्राइव से जुड़ सकते हैं।

पटना सिटी से दानापुर आने-जाने लोगों को जाम से मिलेगी राहत

पीएमसीएच में मरीजों के आवागमन के लिए विशेष रूप से फोरलेन की सड़क कनेक्टिविटी भी दी जा रही है। इस पाथवे के बन जाने से पटना सिटी से दानापुर तक आने-जाने वाले लोगों को ना सिर्फ जाम से मुक्ति मिलेगी जबकि समय की बचत होगी।

अशोक राजपथ पर वाहनों का दवाब होगा कम

गंगा पाथ-वे के बन जाने से राजधानी में एक छोर से दूसरे छोर पूरब से पश्चिम के बीच अशोक राजपथ पर वाहनों के बढ़ते दवाब को कम किया जा सकेगा।

जेपी सेतु पर जाने में होगी आसानी

साथ ही जेपी सेतु पर भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा और इसके कारण सोनपुर से लेकर सिवान तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

गंगा मरीन ड्राइव से जुड़ेगा अटल पथ

दूसरी तरफ अटल पथ से भी दीघा के नजदीक रोटरी के माध्यम से गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ा गया है। इससे राजधानी के बड़े हिस्से के लोगों को गांधी मैदान आना आसान हो सकेगा और पीएमसीएच भी आसानी से पहुंच सकेंगे।