बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board, Patna) यानी बिहार बोर्ड (Bihar Board Inter Result 2022) ने वर्ष 2022 की बारहवीं यानी इंटर परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि मन में लगन हो, कुछ करने का जज्‍बा हो तो कोई भी बाधा आपकी राह नहीं रोक सकती है। बिहार बोर्ड की बारहवीं परीक्षा में ओवरआल टापर कला संकाय के छात्र संगम राज के पिता गोपालगंज में ई-रिक्‍शा चलाते हैं तो वाणिज्‍य संकाय के टापर अंकित कुमार गुप्‍ता के पिता पटना की एक गली में सब्‍जी की दुकान लगाते हैं।

बधाई देने पहुंचे लोग तो पिता की दुकान पर थे अंकित

अंकित के बिहार बोर्ड की परीक्षा में टाप करने की खबर सुनकर उनके मित्र-रिश्‍तेदार और जान-पहचान के लाेगों के साथ ही मीडिया वाले पहुंचे तो देखा कि वे अपने पिता की दुकान पर सब्‍जी बेच रहे हैं। अंकित अपने परिवार के साथ पटना के इंद्रपुरी मुहल्‍ले में रहते हैं। इसी मुहल्‍ले की एक गली में उनके पिता सब्‍जी की दुकान लगाते हैं।अंकित कुमार गुप्ता ने वाणिज्य संकाय में 473 अंक लाकर बीडी कालेज का राज्य में नाम रौशन किया है।