पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 79 पैसे और डीजल के भाव में 77 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता परेशान हैं।

सीतामढ़ी में रविवार को पेट्रोल 111.04 रुपये और डीजल की कीमत 96.05 रुपए प्रति लीटर हो गई।तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही है जिसके चलते पिछले 5 दिन में पांचवी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है।

पेट्रोल तथा डीजल की कीमत साढे 4 महीने तक स्थिर रहने के बाद लगातार पांच दिनों में 5 बार बढ़ने से विपक्ष भी हमलावर हो गया है। सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर इसका विरोध जताया।

वहीं, जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी। विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया।

ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रोलियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही है। भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.