केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ गई है. केंद्र सरकार द्वारा वेट किए कम किए जाने के बाद सीतामढ़ी में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गई है.

सीतामढ़ी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो राहत दी है वह जिले में रविवार की सुबह 6:00 बजे से लागू हो चुका है. जिले के सभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की कीमत घटा दी गई है.

सीतामढ़ी में पहले पेट्रोल की कीमत 117.44 रुपए प्रति लीटर थी जो अब घटकर 108.45 रुपये हो गई है जबकि डीजल की कीमत पहले 102.18 रुपये प्रति लीटर थी जो अब घटकर 95.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

कुल मिलाकर कहा जाए तो जिले में पेट्रोल 9 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने 4 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.