Site icon SITAMARHI LIVE

इस राज्य में अगले 24 घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद, सिर्फ इन वाहनों को मिल सकेगा फ्यूल

petrol

ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन और पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा हड़ताल की घोषणा के बाद राज्य में 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद (Petrol Pumps Strike in Haryana) रहेंगे. हड़ताल के बाद 15 नवंबर की सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक हरियाणा के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेंगे. हालांकि इस दौरान सीएनजी पंप खुले रहेंगे.

सिर्फ इन वाहनों को मिल सकेगा फ्यूल

क्या हैं पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगे

पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को घटाकर पंजाब के घटे हुए वैट के बराबर किया जाए. इसके साथ ही तेल कंपनियों की ओर से डीलरों पर थोपी गई एक्साइज ड्यूटी और वैट कम किया जाए. पेट्रोल पंप संचालकों की मांग है कि बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकी जाए.

डीलरों का कहना है एक्ससाइज डयूटी में कटौती से डीलर्स को हुए नुकसान की भरपाई की जाए. पेट्रोल पंप पर लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल और 40 हजार लीटर डीजल का स्टॉक होता है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने से प्रति पेट्रोल पंप संचालक को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई की जाए.

Exit mobile version