Bihar New DGP IPS officer Rajwinder Singh Bhatti: रविवार को बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है.कल 19 दिसंबर को पूर्व डीजीपी एस के सिंघल के कार्यकाल की समाप्ती हो जाएगी.
बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) को बनाया गया है. ये भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. रविवार को बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा नए डीजीपी के नाम की अधिसूचना जारी की गई है.
पूर्व डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिसके बाद राजविंदर सिंह भट्टी को सूबा का नया डीजीपी बनाया गया है. भट्टी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.
बिहार सरकार द्वारा जारी नए अधिसूचना में लिखा गया है कि राजविंदर सिंह भट्टी 1990 सम्प्रति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अंतर्गत अबर महानिदेशक पूर्वी कमांड सुरक्षा सीमा बलके पद पर पदस्थापित को वर्तमान पुलिस महानिदेशक बिहार संजीव कुमार सिंघल 1988 को अनुमान्य कार्यकाल (109 दिसंबर 2022) की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक , बिहार पटना के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किया जाता है.
INPUT : ABP NEWS