बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। सीएम की इस यात्रा का आज 16 वां दिन है, आज वो सहरसा में मौजूद हैं और वहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं। वहीं, सीएम की इस यात्रा को लेकर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सीएम का यह यात्रा महज एक पिकनिक है, इसमें कोई भी समाधान नहीं हो रहा है।

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शेखपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे और इसी दौरान जब उनसे सीएम की यात्रा को बजट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए कहा कि, नीतीश कुमार अब बिहार के लिए बोझ हो गए हैं। उनकी इस यात्रा से कोई भी फायदा नहीं होना बाला है। बिहार की जो समस्या है उसका समाधान कोई यात्रा से नहीं किया जा सकता है। इसके लिए एक बैठक होनी चाहिए, लोगों से सीधा जुड़ना चाहिए,आम लोगों से मिलकर उनकी बातें सुननी चाहिए तभी कुछ मतलब बनता है।

इसके आलावा जब उनसे केंद्र सरकार के तरफ से पेश किए गए आम बजट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, यह बजट काफी बेहतर है और इससे सभी वर्गों को इससे फायदा होगा। आज देश अर्थव्यवस्था के मसले पर पांचवें पायदान पर है जो अपने आप में काफी खुशी की बात है। इस बजट से महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक फायदा हुआ है।

वहीं, खुद के भाजपा में शामिल होने के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, फिलहाल वो इसको लेकर कुछ भी विचार नहीं कर रहे हैं। अभी खुद को जेडीयू से अलग करने के बाद अभी वो बिहार के लोगों और अपने समर्थकों से मिल रहे हैं और उनकी समस्यों को सुन रहे हैं। फिलाहल अगली रणनीति क्या होगी इसको लेकर चर्चा की जा रही है।