Thu. Aug 7th, 2025

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 6589 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया SBI की आधिकारिक वेबसाइट और IBPS पोर्टल पर शुरू हो चुकी है।

भर्ती का ब्योरा:

बैंक की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कुल 5180 पद नियमित श्रेणी में हैं, जबकि 1409 पद बैकलॉग के अंतर्गत आते हैं। वर्गवार पदों का वितरण इस प्रकार है: सामान्य (UR): 2255, अनुसूचित जाति (SC): 788, अनुसूचित जनजाति (ST): 450, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 1179, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 508, बैकलॉग पदों में SC, ST, OBC, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 6 अगस्त 2025

ऑनलाइन अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2025

टियर-1 परीक्षा (प्रारंभिक): सितंबर 2025

मेन परीक्षा की तिथि: नवंबर 2025

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार ibpsonline.ibps.in/sbijajul25/index.php वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आवेदन करें। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदन से पहले नोटिश जरूर पढ़ें।

By RIYA