SBI Debited Money : क्या आप एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डर हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आपको अलर्ट होने की जररूरत है। दरअसल देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने खाताधारकों के खाते से पैसे काट रहा है।

बदलते समय के साथ एसबीआई ने अपने बैंकिंग स्टाइल में काफी बदलाव किया है। इसमें कई नये सर्विसेज शुरू करना शामिल है। एसबीआई के इस समय करोड़ों बचत खाताधारक हैं, जिनमें हर खाताधारक को कम से कम एक डेबिट कार्ड जारी किया जाता है, जिसे आप एटीएम कार्ड के नाम से जानते हैं। इससे आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। पर इसके लिए एक सालाना चार्ज लगता है। उसी के लिए इस समय एसबीआई ग्राहकों के खातों से पैसे काट रहा है।

क्यों कट रहे पैसे
क्या आपने हाल फिलहाल में अपनी पासबुक या बैंक स्टेटमेंट देखा, जिसमें खाते से पैसा कटने की बात सामने आई है। या आपको ऐसा कोई मैसेज मिला है, जिसमें बताया गया हो कि एसबीआई ने आपके बैंक खाते से बिना किसी लेनदेन किए ही कुछ पैसे काटे? अगर हां तो बहुत अधिक संभावना है कि ये पैसा एटीएम के सालाना चार्जेस के तौर पर काटा गया है।

दरअसल आप जो बैंक का एटीएम यानी डेबिट कार्ड यूज कर रहे हैं उसके लिए एक सालाना मैंटेनेंस चार्ज होता है। इसके लिए चार्ज सालाना ही आपके खाते से काटा जाता है। यदि आपके खाते से 147.5 रु कटे हैं तो यह पैसा डेबिट/एटीएम कार्ड के वार्षिक रखरखाव/सेवा शुल्क के लिए काटा गया होगा। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ध्यान दिया जाना चाहिए कि एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड ऑफर करता है। इनमें से अधिकांश क्लासिक / सिल्वर / ग्लोबल / कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड होते हैं। बैंक इन कार्ड्स के लिए 125 रुपये लेता है, जो बतौर सालाना मैंटेनेंस के तौर पर लिए जाते हैं।

अब आपके मन में ख्याल आएगा कि 125 रुपये के बजाय 147.5 रुपये क्यों काटे गए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सर्विस चार्ज पर जीएसटी लगता है और वो भी 18 फीसदी की दर पर। इस तरह 125 रुपये का 18 फीसदी बनता है 22.5 रुपये। कुल मिलाकर यह चार्ज हो गया 147.5 रुपये।

ध्यान रहे कि युवा, गोल्ड, कॉम्बो और माई कार्ड (इमेज) डेबिट कार्ड के लिए सालाना चार्ज 175 रुपये+जीएसटी है। वहीं प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए ये चार्ज 250 रुपये+जीएसटी और प्राइड/प्रीमियम बिजनेस डेबिट के लिए 350 रुपये+जीएसटी है। इसके अलावा यदि आप अपने डेबिट कार्ड को बदलना चाहते हैं, तो बैंक इस सर्विस के लिए 300 रुपये+जीएसटी चार्ज करेगा।

एक अन्य खबर के अनुसार एसबीआई ने अपनी एफडी रेट में बढ़ोतरी की है। सामान्य निवेशकों के लिए ये दरें 3 फीसदी से 6.75 फीसदी तक हैं। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये दरें 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी तक हैं।

INPUT : ONE INDIA