बिहार के प्रशासनिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अमित अनुराग खगड़िया सदर के एसडीओ बनाए गये हैं।
वही पूर्णिया वायसी की अनुमंडल पदाधिकारी कुमार तोसी बनीं हैं। शेखपुरा पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह बनाए गये हैं। सुमित कुमार समाज कल्याण विभाग के उप सचिव बने हैं।
कुंदन कुमार बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी तो वही दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को बनाया गया है। प्रदीप कुमार को गोपालगंज सदर एसडीओ और अमिताभ कुमार को किशनगंज एसडीओ बनाए गये हैं वही आदित्य कुमार झा हवेली खड़गपुर के एसडीओ बने हैं।
उदाकिशनगंज के लोक शिकायत पदाधिकारी शाहनवाज अहमद बनाए गये हैं। औरंगाबाद के शिकायत पदाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार को बनाया गया है। भवन निर्माण विभाग के उप सचिव ज्ञानेन्द्र कुमार को बनाया गया है। वही शिक्षा विभाग के उप निदेशक उपेन्द्र प्रसाद सिंह बने हैं। जबकि मत्स्य संसाधन विभाग के उप सचिव सुमन कुमार साह बने हैं।
Input : First Bihar.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.