पटना हाईकोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती निकाली है. ध्यान दें की भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट में आखिरी 4 दिन बचे हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द पदों के लिए आवेदन कर लेना चाहिए. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर विजिट करना होगा. आवेदन की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2022 है. इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2022 को शुरू हुई थी.

कुल 30 पदों पर भर्ती (Patna High Court recruitment 2022) निकाली गई है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर सह टाइपिस्ट ग्रुप सी के पद शामिल हैं.

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करना होगा. अब ‘Computer Operator-cum-Typist Recruitment Examination – 2022’ की लिंक मिलेगी, जिस पर क्लिक करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. अपनी फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें. आवेदन सफलतापूर्वक कर लिया गया है.

आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के 1000 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे. हालांकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है ₹500 है. भर्ती संबंधी अन्य किसी भी डिटेल के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें

देशभर में असम राइफल्स, मध्य प्रदेश व्यापम समेत कई जगह सरकारी भर्तियां शुरू हैं. जिनके लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पूरा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीचे सभी भर्तियों की डिटेल देख अपनी मनचाही भर्ती के लिए जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.

Assam Rifles Recruitment 2022
असम राइफल्स ने राइफलमैन एवं राइफल वूमेन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है. जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

MPPEB Recruitment 2022
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने ग्रुप 3 के अंतर्गत सब इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23 अप्रैल 2022 तक आवेदन जमा करना होगा.

UP Police Bharti 2022
यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 66 एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 177 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके तहत फिलहाल भर्ती परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी के लिए टेंडर मंगाए गए हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, SGPGI ने सिस्टर ग्रेड 2, टेक्नीशियन रेडियोलॉजी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी नौकरी का मौका है. ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें.