समाधान यात्रा पर सीतामढ़ी पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज ने शहर के विकास को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सीएम से कहा कि जानकी जन्मस्थली की अपनी धार्मिक महत्ता है। धार्मिक पर्यटन स्थल को ध्यान में रखकर यदि विकास योजनाओं को लागू किया जाए तो जिला के चहुंमुखी विकास का रास्ता साफ होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे जिले में आर्थिक खुशहाली आएगी।

इसके अलावा उन्होंने भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से जुड़ा होने के कारण सीतामढ़ी जिला की अपनी समस्याएं हैं। अपराधी जिले में लूट, डकैती, तस्करी के वारदात को अंजाम देकर खुले बॉर्डर का फायदा उठाकर नेपाल में छिप जाते हैं। कई बार सीमा सुरक्षा बल और बिहार पुलिस के बीच समन्वय की कमी का फायदा भी उठाते हैं।

वहीं, सालों से मेहसौल में निर्माण की बाट जोह रहा जिले का एकमात्र अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण पूरा कराने का आग्रह किया है। कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए परिहार, सोनबरसा, सुरसंड, मेजरगंज, बैरगनिया आदि भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित इलाकों में अतिरिक्त बॉर्डर पुलिस थाना की स्थापना की जाए ताकि पेट्रोलिंग और पुलिसिंग बेहतर हो सके।
शम्स ने मांग किया कि शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए रिंग रोड के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, जिसपर अविलंब कार्य किया जाना चाहिए। पार्किंग लॉट्स का निर्माण कराने हेतु कार्ययोजना लागू किया जाए। सालों से बंद पड़े रीगा चीनी मिल को शुरू करवाने के साथ जिले में औद्योगिक विकास सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना लागू करना चाहिए।
वहीं, शहर के नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलकर जिले के विकास के संबंध में बात की। उन्होंने यहां के डेवलपमेंट का रोड मैप बताया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पटना आकर मिलने को कहा है। सीएम के साथ मौजूद विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उन्हें कम उम्र में डिप्टी मेयर बनने पर बधाई दी है।
Team.