Tue. Aug 19th, 2025

बिहार में एसआईआर के खिलाफ कल यानी 17 अगस्त से महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आगाज होगा। जो पूरे 16 दिन चलेगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 25 जिलों से यात्रा…

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 65 लाख वोटर्स के नाम काटे जाने के विरोध में कल यानी 17 अगस्त से महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आगाज होगा। जिसका नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे। सासाराम से शुरू होकर यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए पटना में खत्म होगी। जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी दलों के वरीय नेता शामिल होंगे। सासाराम से औरंगाबाद होते हुए गया पहुंचेगी।

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 65 लाख वोटर्स के नाम काटे जाने के विरोध में कल यानी 17 अगस्त से महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आगाज होगा। जिसका नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे। सासाराम से शुरू होकर यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए पटना में खत्म होगी। जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी दलों के वरीय नेता शामिल होंगे। सासाराम से औरंगाबाद होते हुए गया पहुंचेगी।

गया के बाद यात्रा नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई से गुजरते हुए लखीसराय, मुंगेर होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर आगे जाएगी। मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा होते से आरा पहुंचेगी। आरा के बाद यात्रा का अंतिम पड़ाव पटना होगा।

शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग वोट की चोरी ही नहीं, बल्कि डकैती कर रहा है। आजाद भारत में वोट के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए सभी को इंडिया अलायंस का साथ देना चाहिए। बिहार में लोकतंत्र और वोट के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के सभी नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा रोहतास जिले के सासाराम से 17 अगस्त, 2025 से 1 सितम्बर, 2025 तक 16 दिनों की यात्रा शुरू कर रहे हैं।

इस यात्रा में वोट के अधिकार और चुनाव आयोग के द्वारा सत्तारूढ़ दल के इशारे पर किये जा रहे कार्यों को उजागर किया जायेगा और जनता को यह बताया जाएगा कि किस तरह से वोट के अधिकार से वंचित करने के लिए साजिश की जा रही है। वहीं इस मामले पर बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। इससे मतदाताओं में गुस्सा है। मतदाता अधिकार यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग में धूर्त और मूर्ख लोग बैठे हुए हैं।