सीतामढ़ी शहर में लंबे समय से जर्जर भवन में चल रहे मेहसौल ओपी को अब एक नया भवन मिलने वाला है। नए भवन के साथ नया थाना वर्तमान मेहसौल ओपी के बगल में ही होगा। इसको लेकर भूमि निरीक्षण की कवायद शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक डीएम के आदेश पर 6 सदस्य कमेटी जमीन के निरीक्षण के लिए शनिवार को मेहसौल ओपी से सटे बिहार सरकार के कोऑपरेटिव की जमीन पर पहुंची। यहां घंटों तक अधिकारियों की टीम ने जमीन का अवलोकन किया।

निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, राजस्वाधिकारी और मेहसौल ओपी प्रभारी ने ऑडिट करते हुए पूरी जमीन का नक्शा देखा और अधिग्रहण के लिए तैयार पाया एसडीओ सदर ने कहा कि जल्द ही संस्था की भूमि को अधिग्रहण कर लिया जाएगा।

बताया गया कि यह जमीन बिहार सरकार कॉपरेटिव की है जिसे पुलिस विभाग ने खरीदा है। इस पर मेहसौल थाना के लिए भवन बनाया जाएगा। कहा कि 15 दिन के अंदर जमीन को अधिग्रहित करा लिया जाएगा। जमीन पर कब्जा जमाए लोगों को नोटिस भेजा गया है।

Team.