मद्य निषेध सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा में खबड़ा स्थित एक निजी स्कूल के सेंटर से मोबाइल के साथ सीतामढ़ी का एक परीक्षार्थी पकड़ाया। पहले ही सभी परीक्षार्थियों को मोबाइल नहीं लाने का निर्देश दिया गया था।

खबड़ा स्थित रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र के अधीक्षक व दंडाधिकारी ने परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। परीक्षार्थी ने अपना नाम रामअवतार कुमार बताया है। वह सीतामढ़ी के सिंरहियां गांव का निवासी है।

परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों को मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक उपकरण हटाने का निर्देश दिया गया था। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद वीक्षक प्रभात अमरेश व अविनाश कुमार ने परीक्षार्थियों की जांच की। रामअवतार कुमार के पास एंड्रॉयड मोबाइल मिला। उससे पूछताछ की गई।

लेकिन, वह टालमटोल जवाब देने लगा। उसे सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राचार्य ने मामले में उक्त परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सदर थाने में आवेदन दिया है। थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने बताया की सीतामढ़ी के परीक्षार्थी को स्कूल प्रबंधन ने पकड़कर सौंपा है।

INPUT : HINDUSTAN