Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, पुपरी का भी कायाकल्प, बजट में मिला 262 करोड़

सीतामढ़ी जंक्शन व जनकपुर रोड पुपरी स्टेशन जल्द ही नये रूप में दिखेगा। वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तहत बनने वाले सीतामढ़ी जंक्शन व अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले जनकपुर रोड पुपरी स्टेशन के लिए रेलवे ने फंड जारी करने की घोषणा कर दी है।

समस्तीपुर मंडल के तहत कुल 17 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना मॉडल के रूप में निर्माण के लिए फंड जारी किया गया है। जिसमें कुल 640 करोड़ रुपया देने की बात कही गयी है। 262 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में बनाया जाएगा।

वहीं, अमृत भारत स्टेशन में जनकपुर रोड जगमग होगा। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया मंडल के स्वीकृत स्टेशन पुनर्विकास योजना से तीन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना से 17 स्टेशनों के जीर्णोधार के लिए फंड दिया गया है।

इससे सीतामढ़ी के साथ बापूधाम मोतिहारी एवं दरभंगा को अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से लैश कर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। जिसका भवन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। वहीं जनकपुर रोड सहित मंडल के सभी 17 अमृत भारत स्टेशन में चयनित स्टेशनों के लिए फंड आवंटित किए गए है।

INPUT : HINDUSTAN

Exit mobile version