शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल की है. अब जल्द ही न सिर्फ महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा, बल्कि जाम की समस्या से निजात दिलाने को न्यू बाइपास रोड का भी निर्माण होगा. डीएम सुनील कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर प्रशासनिक सहमति दिया है. उक्त बैठक में तकनीकी विभाग के अधिकारियों की राय ली गयी

. शहर को जाम की समस्या से स्थायी निदान को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके तहत शहर के कई महत्वपूर्ण रोड के चौड़ीकरण, नए बस स्टैंड, नए ऑटो स्टैंड, अतिक्रमण, रिंग रोड, शहर के लिए नये बाइपास रोड आदि को लेकर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया गया. डीएम ने डुमरा बड़ी बाजार से मधुबन होते हुए गौशाला तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश भी दिये और कहा की अविलंब इसको लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दे.

बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि नगर निगम के आयुक्त को शंकर चौक एवं विश्वनाथपुर चौक के पास चिन्हित जमीन पर अविलंब ऑटो स्टैंड बनाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में रेलवे स्टेशन स्थित स्टैंड को भी उपयोग करने को लेकर चर्चा की गयी. डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि संपूर्ण शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को अविलंब चालू कराएं. इसके माध्यम से उन्होंने ट्रैफिक पर निगाह रखने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने रुन्नीसैदपुर में बस स्टैंड बनाने को लेकर भी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त शंकर चौक से हुसैना तक रोड के कार्य को जून तक हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया. गौशाला से खैरवा तक, लगमा से बरियारपुर तक रोड को लेकर भी संबधित अभियंता से जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अतिक्रमण को पूरी गंभीरता से ले एवं पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करें.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.