सीतामढ़ी जिले के एक बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 82वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन की है। यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा जारी नतीजे में सीतामढ़ी के छात्रा ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल की है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की रिजल्ट सोमवार को जारी की गई। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड स्थित पुरनहिया गांव की रहने वाली पूजा झा ने देश भर में 82वें रैंक पाया है।

पूजा अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। इसके पिता रामाकांत झा बीते कुछ सालों से गांव छोड़कर अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।

पूजा पांच बहनों से सबसे छोटी है। इससे छोटा एक भाई है जो बेंगलुरु में रहकर इंजीनियरिंग का तैयारी कर रहा है। पांच बहनों में चार बहन की शादी हो चुकी है। पूजा पहले मेडिकल की स्टूडेंट थी। उसने मेडिकल पास भी किया है। बावजूद उसे सिविल में आने की ललक थी और उसके अपने हिम्मत से इस मुकाम पर पहुंची है।

पूजा के पिता से फोन से हुए बातचीत पर बताया कि उसे आईएएस बनने की ललक थी। इसी लिए मेडिकल को छोड़कर कर सिविल की तैयारी कर रही थी। उसे पूजा के यूपीएससी पास होने पर जिले वासियों ने खुशी जाहिर की है।

Team.