ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक खास पहल की है। अब रात 10 बजे के बाद ट्रेन में मोबाइल पर तेज आवाज में गाने सुनने या बात करने पर मनाही होगी, ताकि उस कोच में यात्रा करने वाले दूसरे मुसाफिरों को कोई परेशानी ना हो। रेलवे ने यात्रियों की नींद में कोई खलल न पड़े और वो सफर के दौरान चैन से नींद ले सकें इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।

दरअसल, कई यात्रियों की अक्सर शिकायत रहती थी कि उनके कोच में देर रात तक सह-यात्री फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं, या गाना सुनते हैं। कुछ यात्रियों की ये भी शिकायतें थीं कि रेलवे का एस्कार्ट या मेंटनेंस का कर्मचारी भी तेज आवाज में बात करते हैं। इसके अलावा कई यात्री रात में 10 बजे के बाद भी लाइट ऑन रखते हैं, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ती है।

रेलवे की तरफ से अब एक नया गाइडलाइन जारी की गई है जिसके बाद अब यात्री ऐसा नहीं कर पाएंगे। रेलवे द्वारा रात 10 बजे के बाद के लिए जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अब कोई भी यात्री इतनी तेज आवाज में फोन पर बात नहीं करेगा या तेज संगीत नहीं सुनेगा, जिससे दूसरे यात्री परेशान हो जाए।
इसके अलावा नाइट लैंप को छोड़कर सभी लाइटें रात में बंद करनी होगी, ताकि कोच में मौजूद अन्य यात्रियों को इससे परेशानी न हों। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, ग्रुप में सफर करने वाले यात्री अब ट्रेन में 10 बजे के बाद तेज आवाज में बात नहीं कर पाएंगे। सह-यात्री की शिकायत पर नई गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
