इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र से है जहाँ लालू यादव चौक पर कार और बाइक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है एनएच 77 पर कार ले मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। वही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।

घटना के बाद कार का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों मृतक बनारसी साह और वीरेन्द्र कुमार शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

Team.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
