सीतामढ़ी जिले के गांव जल्द ही सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। एजेंसी को प्रखंड भी एलॉट कर दिया गया है। इसको लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय में हुई।

बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी संबंधित एजेंसी के साथ उनके आवंटित प्रखंडों का कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट एक सप्ताह के अंदर पूरा करें। तत्पश्चात शीघ्र ही सम्बन्धित एजेंसियों को कार्यादेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कहा कि आवंटित प्रखंडों में बीडीओ एवं बीपीआरओ से समन्वय स्थापित करके एजेंसी कार्य करेगी। साथ ही बीडीओ व बीपीआरओ उनके कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के क्रियान्वयन की दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। शीघ्र ही गांव में सोलर लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में सोलर लाइट के अधिष्ठापन का कार्य एमएसकेएलके वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन एवं फोटोनिक्स वाटर टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। उक्त योजना के तहत सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की व्यवस्था है।

Team.