बिहार नगर पालिका आम निर्वाचन के तहत 18 दिसम्बर (रविवार) को प्रथम चरण में जनकपुर रोड पुपरी नगर परिषद, नगर परिषद बैरगनिया एवं नगर पंचायत बेलसंड में वोट डाले जा रहे है। सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचने लगे है।

प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान को लेकर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया है।

वही, एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि मतदान को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दल के साथ-साथ जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी।

डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि नगर परिषद बैरगनिया में कुल 26 वार्ड है जिसमें कुल 48 मतदान केंद्र बनाएं गए है। यहां पुरुष 18 हज़ार एवं महिला 15963 व अन्य तीन, कुल 33966 मतदाता है। नगर परिषद जनकपुर रोड में कुल 25 वार्ड है जिसमें 49 मतदान केंद्र बनाएं गए है। यहां 17101 पुरुष, 15606 महिला व एक अन्य मतदाता है।

नगर पंचायत बेलसंड कुल में कुल 13 वार्ड है जिसमें कुल 21 मतदान केंद्र बनाएं गए है। इनमें पुरुष मतदाता 7998, महिला मतदाता 7262, कुल 15260 मतदाता है। इस तरह प्रथम चरण में कुल 64 वार्डों में 118 मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला अन्य मिलाकर 81934 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Team.