सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र नवोदय विद्यालय, खैरवी में रविवार की दोपहर से छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्रों का आरोप है कि उनकी खाने की क्वालिटी सही नहीं है। दाल पानी की तरह और सब्जी दाल की तरह पतला परोसा जा रहा है।

छात्रों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार प्रधानाचार्य से की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। पाठ्यक्रम भी समय पर पूरा नहीं हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि नए प्रिंसिपल धर्म के आधार पर छात्रों से भेदभाव कर रहे हैं। नवरात्रि में भी स्पेशल क्लास के नाम पर छात्रों को छुट्टी से वंचित रखा गया है।

गांधी जयंती के दिन भी कक्षा का संचालन किया गया। हालांकि नवमी कक्षा तक के छात्रों को 30 सितंबर को ही छुट्टी दे दी गई थी। छात्र वरीय अधिकारियों से बात करने की मांग पर अड़े हैं।

वहीं, इस पूरे आरोप पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजुम अर्शी ने बताया कि “छात्र थोड़े नाराज है। कभी-कभी तो परिवार में भी थोड़ी अनबन हो जाती है। छात्रों से बातचीत की जा रही है। नवरात्रि में आयोजित स्पेशल क्लास को लेकर कहा कि यह छात्र के हित के लिए ही है। स्पेशल क्लास में बच्चों के अलावा शिक्षकों को भी विद्यालय में रोका गया है इसलिए भेदभाव का कोई सवाल नहीं उठता”।

इधर, इस पूरे प्रकरण के बाद प्रिंसिपल ने मीडिया से दूरी बना ली। मीडिया को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

Team.