सुशील मोदी ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा सोनिया गांधी नीतीश कुमार को क्यों पीएम मानेंगी, राहुल गांधी इतनी लंबी यात्रा कर रहे उसका क्या होगा?

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, ‘लालू-नीतीश एकता को को परिचय देने की क्या जरूरत है, वह दोनों तो एक ही हैं.’ सुशील मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी लालू-नीतीश को दरवाजे तक छोड़ने नहीं आई, इसका क्या मतलब है?  

विजय चौधरी के बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के वित्त मंत्री बेतुका आरोप लगा रहे हैं. अभी एक महीना महागठबंधन की सरकार बने नहीं हुआ और उनको लग रहा है कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है जबकि वह बताएं कि 574 करोड़ रुपया केंद्र ने बिहार सरकार को दिया कि नहीं?

सुधाकर सिंह के बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि उनके मंत्री इस तरीके का बयान क्यों दे रहे हैं. सुशील मोदी ने ललन सिंह द्वारा लगाए गए आरोप पर सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री बनने लायक है लेकिन उनको पहले ढाई सौ सांसदों का समर्थन चाहिए, अगर यह समर्थन ललन सिंह के पास हो तो वह भी पीएम बन सकते हैं.

Input :- Zee News