इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों के धोखे से जुड़ी तस्वीरों की भरमार है. ऐसी तस्वीरें अक्सर दिमाग और आंखों के टेस्ट लेने के लिए जानी जाती हैं. इनमें चीजें सामने ही होती हैं मगर आंखें उसे खोज नहीं पाती हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें की खास बात है कि इनसे आंखों और मस्तिष्क की भी अच्छी कसरत हो जाती है. Sitamarhi live समय-समय आपके लिए ऐसी तस्वीरें लेकर हाजिर होता है जो दिमाग और आंखों की अच्छी एक्सरसाइज करा देती हैं. इस बार हम एक ऐसी तस्वीर लेकर हाजिर हुए हैं जिसे हल करना किसी जीनियस के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.

30 सेकंड में खोजकर दिखाएं पक्षी
तस्वीर बड़े-बड़े पत्थरों और घास से जुड़ी है, जिसमें एक पक्षी आंखों के सामने ही बैठा है. मगर मजाल है कि 30 सेकंड में इसे कोई हल कर दिखा पाए. तस्वीर में बिल्कुल सामने बैठे पक्षी को खोजने में अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट गए हैं. अगर आप भी खुद जीनियस समझते हैं तो पक्षी को खोजकर दिखाइए. सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में बड़ी तादाद में लोगों ने अपना दिमाग लगाया मगर एक्का-दुक्का छोड़कर कोई सही जवाब नहीं दे पाया. हमने यहां ठीक नीचे भी तस्वीर शेयर की है. अगर आपका दिमाग और नजरें तेज हैं तो इसमें छिपा पक्षी खोजकर दिखाइए.

अगर नहीं खोज पाए तो कोई बात नहीं, हम बताएंगे
खूब कोशिशों के बावजूद अगर तस्वीर में छिपा पक्षी आप नहीं खोज नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं. इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. दरअसल पक्षी और पत्थरों रंग एक जैसा है इसलिए उसे खोजना काफी मुश्किल हैं. हालांकि अगर आप बहुत ध्यान से तस्वीर को देखेंगे तो एक कौने में नीचे बाईं तरफ पक्षी की आकृति नजर आएगी. देख सकते हैं कि पक्षी एक बड़े से पत्थर पर आराम से उल्टा मुंह कर बैठा है.

अगर आप खुद तस्वीर में छिपे पक्षी को ढूंढने में कामयाब हुए हैं तो आपका दिमाग बहुत तेज चलता है और नजरें बाज सी तेज हैं.