अगर आप नई सोच और सकारात्मक रवैये के साथ कुछ करने की ठानते हैं तो रास्ते खुद व खुद मिल जाते हैं. सफलता भी ऐसे लोगों के कदम चूमते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है कटिहार के युवा उद्यमी गौरव की. उन्होंने इसी नई सोच के साथ कटे हुए बालों का व्यवसाय शुरू किया था. आज वह न केवल खुद अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि 50 लोगों को रोजगार देकर उनका चूल्हा भी चला रहे हैं. युवा उद्यमी गौरव भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सच्चे अग्रदूतों में से एक हैं. उनका व्यवसाय चीन, बांग्लादेश के साथ ही अन्य देशों तक भी फैल चुका है.

युवा उद्यमी गौरव कहते हैं कि कटे हुए बालों के कारोबार को कई राज्यों में फैलाने के साथ ही उन्होंने 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया है.भविष्य में वह इस कारोबार को और बड़ा रूप देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं. व्यवसाय के फैलने से बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा. कटिहार के सुदूर इलाका पोठिया बाजार के रहने वाले गौरव बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश और असम के ब्यूटी पार्लर से कटे हुए बालों को खरीद कर कोलकाता में अपने पार्टनर के माध्यम से उसे चीन, बांग्लादेश के साथ-साथ कई अन्य देशों में एक्सपोर्ट करते हैं

5 साल से चल रहा कारोबार
लगभग 5 वर्षों से इस कारोबार से जुड़े गौरव की रोचक कहानी है. एक बार वह कोलकाता घूमने गए थे. इसी दौरान वह इस अनोखे व्यवसाय से परिचित हुए. इसके बाद वह कटिहार आकर अपने गृह जिला और फिर पूरे बिहार में इस काम की शुरुआत की. वह बिहार के साथ ही झारखंड, उत्तर प्रदेश और असम में भी इस कारोबार को फैला चुके हैं. इस व्यापार में वह अपने कर्मियों के माध्यम से ब्यूटी पार्लर से किलो के हिसाब से कटे हुए बाल खरीदते हैं.