बिहार (Bihar) का शराबबंदी कानून एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते को काफी भारी पड़ गया है. बीती 6 जुलाई को बक्सर (Buxar) जिले के मुफसिल थाने की पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के पास एक गाड़ी पकड़ी थी. इसमें 2 लोगों के पास 6 विदेशी शराब की बोतलें और एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता मिला था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उसने शराब जब्त कर इन दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया और कुत्ते को थाने में ही रख लिया.

आजतक से जुड़े पुष्पेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक इस जर्मन शेफर्ड कुत्ते को थाने में 12 दिन बीत चुके हैं. अब वो बेचारा न सिर्फ परेशान है, बल्कि उसकी देख-रेख करते-करते थाने के कर्मचारियों का भी बुरा हाल है. (लल्लनटॉप को और करीब से जानें)

कुत्ता केवल हिंदी नहीं समझता!
थाने में कुत्ते को 12 दिन हो चुके हैं. और उसकी वजह से थाने के कर्मचारी काफी परेशान हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिकबक्सर के मुफसिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया,

कुत्ता के मालिक से कहा ले जाओ, कोई लेने ही नहीं आया
खबर के मुताबिक मुफसिल थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी अपने स्तर पर कुत्ते की देखभाल कर रहे हैं. जब कुत्ते को भूख लगी होती है, तो खाना दे दिया जाता है. लेकिन, इसके बाद भी वो बीमार पड़ गया है. कुत्ते को लेकर परेशान पुलिसवालों ने पकड़ी गई कार के नंबर के आधार पर कुत्ते के मालिक को भी सूचना दी, लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कुत्ते को लेने के लिए थाने नहीं पहुंचा है.

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है.