Site icon SITAMARHI LIVE

गरीबों के पक्के मकान का सपना आज होगा साकार, सीएम नीतीश कुमार 12 हजार लोगों को सौंपेगे घर की चाबी

awaas yojna

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिसंबर को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने 12,352 आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपेंगे। दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल 79 स्वयं सहायता समूहों के बीच भी 5.81 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित किया जाएगा।

इसके अलावा स्मार्ट सिटी से जुड़ी योजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम है। इनमें अदालतगंज तालाब पुनर्विकास परियोजना, जनसेवा केंद्र, इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदिरी नाला का विकास, पटना स्टेशन से 440 मीटर सब-वे का निर्माण, एसके मेमोरियल हॉल की फेसलिफ्टिंग और ई-टॉयलेट आदि शामिल है।

मुख्यमंत्री शहरी निकायों में 15 वेंडिंग जोन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें 13 पटना में जबकि बक्सर व दरभंगा में एक-एक वेंडिंग जोन है। सभी डीएम को अपने-अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद आदि को आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल की लाइव वेबकास्टिंग के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने को भी कहा गया है।

Exit mobile version