हम सभी के जीवन में हंसी बहुत महत्व रखती है। हंसने से हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है जिससे हम प्रसन्न रहते हैं। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

संता बंता के घर गया।

बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।

फोटो देखकर संता बोला 

तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।

संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..

आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।

लड़की वाले- हर महीने कितना कमा लेते हो…?

संता- इस महीने दो करोड़ कमाए थे, लेकिन…. 

लड़की वाले- फिर क्या हुआ…? 

संता- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया और सारी कमाई चली गई। 

बंता ने शादी के लिये अपने बॉस की लड़की का हाथ मांग लिया।

बॉस ने गुस्सा करते हुये बोला-

तुमने अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा।

बंता बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।

चिंटू दुकान पर अंडरवियर खरीदने गया।

दुकानदार ने चिंटू को अंडरवियर दिखाया।

चिंटू ने दुकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा।

दुकानदार ने अंडरवियर का दाम 600 रूपये बताया।

दाम सुनकर चिंटू बोला- भईया पार्टीवियर नहीं लेना, घर में पहनने के हिसाब का दिखाओ।