खबर गोपालगंज से है, जहां एक के बाद एक स्कूल की 10 छात्राएं बेहोश हो गई। एक साथ कई छात्राओं के बेहोश होने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी छात्राओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोज की तरह सोमवार को भी छात्राएं समय से स्कूल पहुंच गई थीं। इसी दौरान सिर में दर्द की शिकायत हुई और देखते ही देखते 10 छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं।

मामला जिले में कटेया थाना क्षेत्र के रुद्लपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। सोमवार को सभी छात्राएं ससमय स्कूल पहुंच गई थीं। स्कूल पहुंचने के बाद छात्राओं के सिर में अचानक तेज दर्द होने लगा और देखते ही देखते एक के बाद एक 10 छात्राएं बेहोश हो गईं। इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों और अन्य छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन द्वारा उसे तत्काल सभी को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पांच छात्राओं की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। बेहोश हुई छात्राओं में माधवपुर निवासी वंदना गुप्ता, बबली यादव, निशा भारती, अमृता कुमारी समेत 10 छात्राएं शामिल है। सभी छात्राओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।