कोरोना को लेकर राज्यों की क्या तैयारियां है इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 27 अप्रैल को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। राज्य सरकार ने बैठक की सारी तैयारियां की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ 38 जिलों के डीएम से कोरोना की पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है।

बिहार में कोरोना की स्थिति सामान्य हैं लेकिन देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना लोगों को डरा रहा है। देश को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और कोरोना के हालात की चर्चा करेंगे।

ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है कि मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद बिहार में नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार में स्कूलों को भी बंद किया जा सकता है। कोरोना से जारी जंग में मास्क, सोशल डिस्टेंस, कोरोना टेस्ट, वैक्सीनेशन और जागरुकता अभियान कितने कारगर है इसकी जानकारी जन-जन तक फिर से पहुंचायी जाएगी।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.