जिले में लगातार दो दिनों से जहां सुबह के समय आसमान में बादल छा रहे हैं वहीं आने वाले दो दिनों में मौसम का तापमान भी दो से तीन डिग्री नीचे गिरकर 34 डिग्री तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही इस दौरान जिले में विभिन्न इलाके में हल्की बारिश की संभावना है तथा पूरबा हवा की गति भी 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना व्यक्त किया गया है।

इधर दिन में भी शनिवार से धूप की तपीश में कमी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक रंधीर कुमार ने बताया कि जिले में अगले पांच दिनों में मौसम के तापमान में लगातार गिरावट होगी, जो पांच दिनों में तीन डिग्री गिरकर 34 डिग्री तक पहुंचेगी।

सुबह के समय सापेक्षिक आद्रता 60 प्रतिशत व संध्या पहर 20 प्रतिशत रहेगी, जिससे मौसम में सुबह के समय हल्की ठंड लगेगी। देर से तेज धूप निकलेगी, जिससे मौसम में तापमान बढ़ेगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि दो दिनों में किसान अपने खेतों से बचे हुए दलहन व तेलहन सुरक्षित कर ले।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.