Bihar board 10th toppers prize: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट results.biharboardonline.com पर चेक करें. इस बार 10वीं में कुल 81.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

टॉप 10 में कुल 90 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. पहले नंबर पर 1 स्टूडेंट मौहम्मद रुमान अशरफ हैं. दूसरे नंबर पर दो, तीसरे नंबर पर तीन, चौथे नंबर पर 6 बच्चों ने जगह बनाई. थर्ड टॉपर तक के स्टूडेंट्स को ईनाम दिया जाएगा.

-प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट

-सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट

-थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट

जारी रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर बेटियों का जलवा छाया है. 10 में से 8 टॉपर लड़कियां हैं.

INPUT : NEWS 18