Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में हेड मास्टर निकले चोर! ग्रामीणों ने मध्यान भोजन का चावल और ईंटें ले जाते रंगेहाथ पकड़ा

सीतामढ़ी जिले के परिहार में ग्रामीणों ने मंगलवार को मध्य विद्यालय खैरबा के प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद को एमडीएम का एक बोरा चावल एवं अन्य सामान ले जाते रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस खबर के गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय में जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर बेला पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया तथा एचएम को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने एचएम द्वारा ले जा रहे सामान को भी जप्त कर लिया है। जानकारी मिलने पर पीओ रिशुराज सिंह एवं बीईओ शंभू सिंह भी विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीओ के निर्देश पर बीईओ ने एचएम के विरुद्ध बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद मंगलवार को विद्यालय से टायर गाड़ी पर लादकर एमडीएम का एक बैग चावल, एक बैग आलू व प्याज करीब तीन सौ ईंट एवं कुछ अन्य सामान अपने घर ले जा रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने देख लिया और प्रधानाध्यापक पकड़े गए।

Team.

Exit mobile version