sp sitamarhi

सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। एसपी हर किशोर राय की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में सम्मिलत पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

एक आम आदमी के साक्ष्य पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। बथनाहा एसटीएफ की टीम में शामिल कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते थे। सूचना है कि सत्यापन करने के बाद एसपी ने प्रथम दृष्टया मामले को सत्य पाते हुए तीन पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के बाद हिरासत में लिया।

वायरल वीडियो में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से अवैध वसूली करते कुछ पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई। वरीय अधिकारी ने अवैध वसूली करने वाले कर्मियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

थानाध्यक्ष ने एलटीएफ बथनाहा के प्रभारी पुअनि देव रंजन कुमार को पूरे 3 के साथ थाना पर आने को कहा गया। आदेश के आलोक में टीम में शामिल जिला बल के साहब वह गुलाब प्रसाद के अलावा गृह रक्षकों में रामप्रवेश यादव, अरुण कुमार सिंह, देव नारायण पांडे, संदीप ठाकुर, रामनरेश साह, अजय कुमार राज, किशोर सिंह, मोहम्मद अतीक, रामबाबू सिंह व रामाधार राय प्रभारी के साथ थाना पर पहुंचे।