Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी के तीन छात्रों को गणित दिवस के दिन किया जाएगा पुरस्कृत, आज हुई परीक्षा

सीतामढी में रविवार को बिहार कॉउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विज्ञान एवं विभाग के द्वारा गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिहार पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इनमेटिक्स का आयोजन सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतामढ़ी परीक्षा केन्द्र पर कराया गया।

श्रीनिवास रामानुजन के जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन 22 दिसम्बर किया जाता है। इस अवसर पर यह परीक्षा स्तर पर आयोजित हुआ, जिसमें 6-12 वर्ग के कुल 122 छात्रों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेवार तीनों स्तरों पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को 22 दिसम्बर 2021 को पुरस्कृत किया जायेगा।

इनमें द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को एस.आई.टी. सीतामढ़ी के परिसर में जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मे पुरस्कृत किया जायेगा। प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को तारामंडल पटना में पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक हजार रूपये, द्वतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को सात सौ रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पाँच सौ रूपये की राशी के साथ पुरस्कृत किया जायेगा।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version