Site icon SITAMARHI LIVE

आज महाशिवरात्रि पर निकलेगी बारात, बिहार के शिव मंदिरों में जलाभिषेक शुरू

आज महाशिवरात्रि का पर्व है. हर शिवभक्त भोले नाथ को प्रसंन्न करने के लिए शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे. महाशिवरात्रि का पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. देवाधिदेव महादेव के पूजन का सबसे महत्वपूर्ण पर्व महाशिवरात्रि होता है. आइए जानते है पूजा से पहले जरूरी बातें

पूजन का शुभ मुहूर्त

बेली रोड खाजपुरा शिव मंदिर की ओर शाम चार बजे के बाद नो इंट्री

महाशिवरात्री को लेकर शहर में आज मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी. मुख्य आयोजन बेली रोड खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में होगा. आज बेली रोड पर किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहनों को शाम चार बजे के बाद खाजपुरा शिवमंदिर की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. अगर किसी निजी या व्यावसायिक वाहन को सगुना मोड़ या दानापुर जाना है तो वे सीधे पटेल भवन के सामने से राजाबाजार फ्लाईओवर पर चढ़ कर रूपसपुर निकल सकते हैं.

घोड़दौड़ रोड चौराहा से खाजपुरा शिव मंदिर जायेगी शोभा यात्रा

महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को पटना के नेपाली नगर सेक्टर- 7 बजरंग बिहार कॉलोनी से निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान शिव की बरात बजरंग बिहार कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर से निकल कर मगध कॉलोनी,काली मंदिर, नेता जी सुभाष मार्ग, ज्ञान निकेतन स्कूल होते हुए घोड़दौड़ रोड चौराहा से खाजपुरा शिव मंदिर तक जायेगी.

बाबा मनसकामनानाथ में लगी शिव भक्तों की कतार

महाशिवरात्रि के मौके पर नाथनगर इलाके के प्रसिद्ध मनसकामना नाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा व शादी समारोह का आयोजन किया गया है. आज सुबह से शिवलिंग पर जलाभिषेक को ले श्रद्धालुओं का तांता लगेगा. इलाके के मनसकामनानाथ, बमभोकरानाथ, सोमनाथ, भूथनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा. सबसे अधिक भीड़ बाबा मनसकामनानाथ में लगी है

Exit mobile version