भारत और नेपाल के बीच 8 साल बाद रेल सेवा एक बार फिर से शुरू हो रही है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा दिल्ली में हैं और आज दोपहर 12.20 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाली पीएम देउबा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। ये रेल सेवा बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक जाएगी। 3 अप्रैल से आम यात्री यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा कुल 34.9 किलोमीटर लम्बी होगी।

यात्रा में होंगे कुल 9 स्टॉप: जयनगर से कुर्था की यात्रा के बीच कुल 9 स्टॉप पड़ेंगे। बिहार के जयनगर से ट्रेन चलने के बाद इनरवा रुकेगी और फिर अगला स्टेशन खजुरी पड़ेगा। खजुरी से महिनाथपुर, महिनाथपुर से वैदही, वैदही से परवाहा, परवाहा से जनकपुर और जनकपुर से कुर्था के रूट पर ट्रेन का संचालन होगा।

बिहार के जयनगर से कुर्था तक के लिए सामान्य श्रेणी में 56.25 रुपये किराया होगा जबकि 281.25 रुपये एसी कोच का किराया होगा। सामान्य श्रेणी में जयनगर से इनरवा के लिए 12.50 रुपये, खजुरी के लिए 15.60 रुपये, महिनाथपुर के लिए 21.87 रुपये, वैदही के लिए 28.12 रुपये, परवाहा के लिए 34.37 रुपये, जनकपुर के लिए 43.75 रुपये और कुर्था के लिए 56.25 रुपये किराया होगा। वहीं एसी श्रेणी में जयनगर से इनरवा के लिए 62.50 रुपये, खजुरी के लिए 78.12 रुपये, महिनाथपुर के लिए 109.37 रुपये, वैदही के लिए 140.60 रुपये, परवाहा के लिए 171.8 रुपये, जनकपुर के लिए 218.75 रुपये और कुर्था के लिए 281.25 रुपये किराये के रूप में चुकाने होंगे।

दिल्ली-काठमांडू बस सेवा से डीटीसी मुनाफे में: वहीं एक आरटीआई आवेदन पर मिले जवाब से ये पता चला है कि डीटीसी की दिल्ली – काठमांडू बस सेवा पर रोजाना 1.37 लाख रुपए का खर्च आता है जबकि रोजाना 1.44 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इससे करीब 4.96% रोजाना मुनाफा हो रहा है। यह बस सेवा दिल्ली और काठमांडू के बीच 1167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इस बस का उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद एवं फैजाबाद में तथा नेपाल के मुगलिंग में ठहराव है।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.