लगभग हर घर में तुलसी का पौधा लगा होता है और हिंदू धर्म में तुलसी का पूजन (Tulsi Puja) काफी महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि तुलसी में भगवान विष्णु का वास होता है और (Tulsi Plant) रोजाना तुलसी का पूजन करने से घर में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है. (Tulsi Puja Vidhi) तुलसी के पौधे के महत्व का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि प्रत्येक व्रत व धार्मिक अनुष्ठान में इसके पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन तुलसी का पौधा घर में रखने की एक जगह और तरीका होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तुलसी का पौधा घर में किसी गलत जगह पर रख दिया जाए तो वह शुभ की बजाय अशुभ फल देती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि तुलसी का पौधा घर में किन जगहों पर नहीं रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को भूलकर भी छत पर नहीं रखना चाहिए. खासतौर पर जिन लोगों का बुध ग्रह धन से संबंध रखता है उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. छत पर तुलसी का पौधा रखने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है.


तुलसी के पौधे को कभी भी पूर्व दिशा में ना रखें. इसके लिए उत्तर से लेकर ईशान दिशा तक शुभ स्थान माना जाता है. आप चाहें तो तुलसी के पौधे को पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं.


दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा रखने से वास्तु दोष ज्यादा होते हैं. इसलिए भूलकर भी यहां यह पौधा न रखें.
ध्यान रखें तुलसी के पौधे पर चिड़िया या कबूतर घोंसला न बनाएं, यदि ऐसा होता है तो यह घर में बुरे केतु की निशानी है.


बता दें कि तुलसी के पौधे को छत पर रखने से प्राकृत दोष मिलता है और इसकी वजह से कर्ज की समस्या होती है.