सीतामढ़ी शहर में एक के बाद एक नकली सामान बेचने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामला तूफान कंपनी के नकली पंखा बेचने से जुड़ा है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर 48 पंखे बरामद किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी का नकली सामान बेचने की शिकायत स्थानीय दुकानदारों द्वारा कंपनी के अधिकारियों से की गई थी. इस बाबत कंपनी के निर्देश पर कर्मी अमित कुमार शहर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की. छानबीन के दौरान उन्होंने इस बात को सत्य पाया और इसकी शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई.

सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर शहर के बाटा गली के समीप दो दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी में लल्लन इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान से 45 की संख्या में एवं साउंड मास्टर नामक दुकान से तीन तूफान कंपनी का नकली पंखा बरामद किया गया.

इस दौरान दो दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. समाचार संकलन तक नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी. प्राथमिकी दर्ज के होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.