इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के भिट्ठामोड़ बॉर्डर से आ रही है जहां दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बीते 18 दिनों से भारत में बेरोकटोक आराम से घूम रहे थे। इससे सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग रहे है।

एसएसबी 51वी बटालियन ने बताया कि दोनों को शनिवार शाम 6:45 बजे पकड़ा गया। इसके बाद वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही पूछताछ का काम शुरू किया गया। भारतीय सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे इन दोनों नागरिकों को सीमा से लगभग 10 मीटर भारत की तरफ से ही पकड़ा गया।

दोनों की पहचान लु लैंग (उम्र लगभग 30 वर्ष) और यूं हेलंग (उम्र लगभग 34 वर्ष) के रूप में की गई है। पूछताछ में पता चला कि 23 मई को ही दोनों व्यक्ति थाईलैंड के रास्ते काठमांडू आ गए थे। 24 मई को कोरा के माध्यम से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। यहां से टैक्सी से नोएडा चले गए और 10 जून तक वही रहे।

बताया गया कि दोनों 11 जून को बॉर्डर पहुँचे जिसके बाद उन्हें एसएसबी ने पकड़ लिया। दोनों को बिठा ओपी को सुपुर्द किया गया जिसके बाद उन्हें सुरसंड थाने लाया गया दोनों थानाध्यक्षों ने अलग-अलग पूछताछ की दोनों के पास से भारत में निवास करने के लिए कोई भी अधिकृत दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ।

दोनों के पास से बरामद किए गए मोबाइल फोन व अन्य कागजात से पुलिस को शंका हुई है कि दोनों आर्थिक जालसाजी में शामिल हैं। पुलिस की ओर से बताया गया कि बिना अधिकृत दस्तावेज के भारत की सीमा में प्रवेश करना गैर-कानूनी है। दोनों की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.