सीतामढ़ी में तीन दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव 10 से 12 मई तक आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है। इस महोत्सव में बॉलीवुड संगीतकार उदित नारायण शामिल होने वाले है। इसकी जानकारी डीपीआरओ ने दी है।

समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में डीएम सुनील कुमार यादव ने सीतामढ़ी महोत्सव की तैयारियों से संबंधित कार्यों की प्रगति की। समीक्षा की समीक्षा में बताया गया किस जिले में सीतामढ़ी महोत्सव 10 से 12 मई तक मनाया जाएगा.

कार्यक्रम में बॉलीवुड संगीतकार उदित नारायण, कल्पना पटवारी, जितेंद्र चौरसिया सुरांग दल द्वारा बिहार गौरव गान, प्रिया वेंकटरमन दल द्वारा भरतनाट्यम, नालंदा संगीत संस्थान पटना द्वारा लोक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा.

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा कला एवं मनोरंजन का अद्भुत समागम की प्रस्तुति की जाएगी। महोत्सव को लेकर पुनौरा धाम स्थित मंदिर, समारोह स्थल एवं मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण एवं साज-सज्जा को लेकर सभी तैयारियों की समीक्षा की गई है.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता विष्णु प्रसाद गुप्ता, लोक शिकायत पदाधिकारी महेश कुमार दास, परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.