इस वक्त की एक बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव से आ रही है जहां शुक्रवार की शाम दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए।

दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर दी जिसमें सदर एसडीपीओ व अन्य तीन-चार पुलिसकर्मी को चोटे आई हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल गांव में भेजा गया हैं। फिलहाल स्थिति पर पुलिस ने काबू पा लिया है। हालांकि इस मामले में स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि स्थानीय थाना प्रभारी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक थाना प्रभारी ने समुदाय-एक के धार्मिक आयोजन में लगे लाउड स्पीकर को समुदाय-दो के धार्मिक स्थल के पास से उतरवा दिया। इसके बाद समुदाय-एक के लोगों ने भी समुदाय-दो के धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की जिद्द की जिस पर विवाद बढ़ गया और विवाद झड़प तक पहुंच गया।

वहीं, इस घटना के बारे में पुलिस-प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सदर एसडीपीओ भी अपना इलाज कराने शहर के नंदी पथ मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने मीडिया को फ़ोटो लेने से मना कर दिया। एसडीपीओ अपना इलाज कराकर मीडिया से बचते-बचाते निकल गए।

Team.